Ghazipur News: गाज़ीपुर में कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसी बीच एक खबर आई है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी CMO ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी) जीसी मौर्या को भी कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. सीएमओ जीसी मौर्या के साथ दो ACMO और एक MOIC को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल संक्रमित को होम आइसोलेट किया जा चुका है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी 12 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए हैं. सीएमओ जीसी मौर्या के कोरोना पॉजिटिव होने पर पूरे जिले में खलबली मच गई है.
CMO समेत 2 ACMO और कई डॉक्टर कोरोना संक्रिमित
CMO जीसी मौर्या लगातार दौरा कर रहे थे और कई बैठकों में हिस्सा भी ले रहे थे. आपको बता दें कि 2 दिन पहले वह डीएम, एसडीएम समेत कई अधिकारियों के साथ एक बैठक का हिस्सा भी थे, इसकी वजह से जिले में ज्यादा खलबली मची है.
अब टीम सीएमओ के संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गई है और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे कोरोना का संक्रमण और न फैले.
इससे पहले शुक्रवार को गाज़ीपुर में 76 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. शुक्रवार तक गाज़ीपुर में कुल कोरोना केस की संख्या 2423 हो गई थी. जिसमें से 1777 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 21 लोग अपनी जान गवा चुके हैं जिले में अभी भी 625 मरीज सक्रिय हैं.
गाज़ीपुर में चिकित्सकों के अनुसार 51118 मरीजों का गाजीपुर में सैम्पलिंग की जा चुकी है.
जिसमें से 47206 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है अब तक 1479 मरीजों के RDPTR सैंपल बीएचयू में पेंडिंग है, सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन का विकल्प दिया गया.
गाज़ीपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित के आकड़ो में बृद्धि हो रही है. इसी कारण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
Covid19india.org के अनुसार शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश में आंकड़ा 1 लाख 82 हजार के पार पहुंच गया है. जिसमें से 2867 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अभी एक्टिव केशव की संख्या 48294 है. उत्तर प्रदेश में कुल 44.2 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है.
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके बताएं और ऐसे ही ग़ाज़ीपुर न्यूज़,वाराणसी न्यूज़, उत्तर प्रदेश न्यूज की खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए वॉइस आफ गाज़ीपुर(Voice Of Ghazipur) को सोशल मीडिया पर फॉलो करें.
Follow Voice of Ghazipur On Facebook :- CLICK HERE
Follow Voice of Ghazipur On Instagram :- CLICK HERE
Tags:-
#voiceofghazipur, voice of ghazipur, ghazipurnews, ghazipur ki aawaj, corona update ghazipur,#ghazipur_news, #voice_of_ghazipur