एयर इंडिया एक्सप्रेस जब शुक्रवार (07 अगस्त 2020) शाम को दुबई से कोझिकोड (केरल) के लिए उड़ान भरी तब उसमें बैठे किसी यात्री को भी यह नहीं लगा होगा कि उनके साथ क्या होने वाला है।
Table of Contents
कब हुआ यह हादसा
एयर इंडिया दुबई से शाम 4:45 पर उड़ा था। जब कोझिकोड (केरल) एयरपोर्ट पर शाम 7:40 बजे रनवे पर उतर रही थी तब अधिक बारिश के कारण Runway पर फिसलन होने से वह 35 फीट नीचे घाटी में जा गिरी और प्लेन के दो टुकड़े हो गए।
इस घटना में पायलट और को-पायलट सहित कम से कम 18 लोग मारे हुए हैं और लगभग 100 लोग घायल हो चुके हैं। एयर इंडिया प्लेन IX-1344 मैं कुल 174 यात्री, 10 शिशु, 2 पायलट, 5 केबिन क्रू सहित कुल 191 लोग सवार थे।
मौसम रडार के अनुसार उतरने की अनुमति रनवे 28 के लिए था लेकिन जैसा कि पायलटों ने कठिनाइयों का पता लगाया वह दो बार एयरपोर्ट की तरफ से गये और रनवे 10 के विपरीत दिशा में आए। जिससे केरल के कोझिकोड में विमान उतरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया । DGCA के आधिकारिक बयान में बताया गया कि लैंडिंग के समय विजिबिलिटी 2000 मीटर थी।
यह भी पढ़े
लंबे इंतजार के बाद राफेल विमान भारत आया
पैसे नहीं होने के कारण मजबूर किसान बेटियों से जुतवा रहा था खेत,सोनू सूद ने ट्रैकटर तोहफे में दिया
ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार क्यों मनाया जाता है,जानें कारण
मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का नया उप राजयपाल नियुक्त किया गया
(DGCA के एक वरिष्ठ इन्वेस्टिगेटर ने ANI को बताया)
कोझीकोड हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारियों ने कहा कि “कई घंटों से लगातार बारिश हो रही थी एयर इंडिया प्लेन एक्सप्रेस IX-1344 दो बार हवाई अड्डे के आसपास गई और फिर उतारने की कोशिश की गई”और दुर्घटनाग्रस्त हो गई हमने तुरंत स्थानीय लोगों के समर्थन से राहत और बचाव के प्रयास शुरू किए। अधिकारियों ने बताया कि विमान में आग नहीं लगी थी।
कितने लोगों की मृत्यु हुई
एयर इंडिया एक्सप्रेस IX-1344 विमान चालक दीपक वसंत साठे एवं सह-पायलट अखिलेश कुमार की मृत्यु हो गई है। जो भारतीय वायुसेना के पूर्व विंग कमांडर थे ।
माल्लपुरम के जिला कलेक्टर ने बताया कि घायलों को कोझीकोड मल्लपुरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
कोझीकोड में भर्ती हुए 110 में से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मल्लपुरम में भर्ती कराए गए 80 लोगों में से 6 लोगों की मौत हो गई है।
गोपाल कृष्ण ने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ईंधन के रिसाव के कारण (आग लगने से रोकने के लिए) हमें बचाव कार्य में देरी हुई हमने विमान के टेल एंड से व्यक्तियों को बचाना शुरू किया और सभी को अस्पताल में भिजवा दिया गया है।
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुँचा टैक्सी चालक
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले टैक्सी चालक आर राजन ने कहा कि उन्होंने यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त प्लेन के अंदर फंसा हुआ देखा और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था ।
इसके बाद हवाई अड्डे पर फायर यूनिट, टैक्सी ड्राइवर, सीआईएसफ और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विमान दुर्घटना के बारे में केरल के मुख्यमंत्री पीनारायी विजयन के साथ बात की और दुख जताया।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के बचाव और राहत कार्यो के लिए टीमों को भेजा गया है|
Air India Express Flight No IX-1344 के पायलटों के बारे में
विंग कमांडर दीपक वी साठे भारतीय वायु सेना के पूर्व लड़ाकू पायलट थे। जिन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस मैं जाने से पहले एयर इंडिया के लिए विमान उड़ाया था। विंग कमांडर दीपक वी साठे ने बोइंग 737 विमानों को उड़ाने में भी अनुभव प्राप्त था।
एयर मार्शल भूषण गोखले (Retd) ने बताया कि वह जून 1981 में हैदराबाद में वायुसेना अकादमी से स्क्वाड आफ ऑनर के पास हुए थे।
वह बहुत पेशेवर पायलट थे और उन्हें 58 NDA Gold Medal भी मिला था। इससे पहले उन्होंने एक अधिकारी के रूप में भी काम किया था
उनके साथ उनके को-पायलट कैप्टन अखिलेश कुमार ने पिछले साल शादी की थी|
यह भी पढ़े
लंबे इंतजार के बाद राफेल विमान भारत आया
पैसे नहीं होने के कारण मजबूर किसान बेटियों से जुतवा रहा था खेत,सोनू सूद ने ट्रैकटर तोहफे में दिया
ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार क्यों मनाया जाता है,जानें कारण
मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का नया उप राजयपाल नियुक्त किया गया
इस घटना के ऊपर लोगों की क्या प्रक्रिया थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके घायलों और मृतकों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई।
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपना दुःख जताया उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दुर्घटनाग्रस्त की खबर को सुनकर बहुत ही दुख हुआ।
बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को निर्देश दे दिया गया है।
Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala.
Have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations.
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2020
एयर इंडिया के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि कोझिकोड एयरपोर्ट के लिए टीमों को भेजा गया है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुख जताया
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोझीकोड में हुए विमान दुर्घटना (IX-1344) पर दुख जताया और कहा की इससे हमारा नेटवर्क बहुत प्रभावित हुआ है। कोझीकोड विमान हादसे के बाद दुबई और शारजाह में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जिससे लोगो को अपडेट मिल सके। एयर इंडियाने कहा की वन्दे भारत मिशन जारी रहेगा और लोगों को विदेश से लाने का कार्य होता रहेगा।
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- दुबई में भारतीय दूतावास ने भी यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। हेल्पलाइन नंबर यह है :- 0543090572, 0543090572,056 546 3903, 0543090575, इन नंबर पर फोन करके प्लेन में बैठे यात्रियों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है.
Helpline Numbers for enquires related to Air India Express Flight No IX 1344 from Dubai to Kozhikode:
CGI Dubai's Helpline numbers – 056 546 3903, 0543090571, 0543090572, 0543090575.
Air India Express helpline number – 00971 6 5970303 (Sharjah)@AmbKapoor @cgidubai @FlyWithIX https://t.co/WD4J8eejf1— India in UAE (@IndembAbuDhabi) August 7, 2020
- एयर इंडिया एक्सप्रेस में शारजाह में एक हेल्पलाइन नंबर 0097165970303 जारी किया है जिससे लोगों को इस घटना के बारे में अपडेट मिल सके.
Air India Express (Abu Dhabi) Helpline No.00971 2 6313789
Kozhikode International Airport Control Room helpline numbers: 0091 – 8330052468, 0091 483 2719493.@MEAIndia @cgidubai @FlyWithIX
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) August 7, 2020
दोस्तों आपको यह हमारा पोस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट करके हमें बता सकते हैं अगर आपका कोई सुझाव है तो आप अपना सुझाव जरूर दें। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूलें वहां पर भी ऐसे ही जानकारी आपको सबसे पहले मिलेंगी।
Follow Voice of Ghazipur On Facebook :- CLICK HERE
Follow Voice of Ghazipur On Instagram :- CLICK HERE
[…] एयर इंडिया हवाई जहाज के हुए दो टुकड़े 18… […]
[…] एयर इंडिया हवाई जहाज के हुए दो टुकड़े 18… […]
[…] एयर इंडिया हवाई जहाज के हुए दो टुकड़े 18… […]