Table of Contents
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख 30 जून 2021 तक बड़ी
आज 31 मार्च 2021 आज पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का आखिरी दिन था पर बहुत सारे यूज़र्स ने यह कंप्लेन किया कि आज पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने वाली साइट काम ही नहीं कर रही है और बार-बार क्रैश हो हो जा रही है|
बहुत सारे यूज़र ने यह ट्वीट करके जानकारी दी यह सब देखते हुए भारत सरकार ने ने पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया है यानी कि अब 3 महीने यूजर्स के पास अधिक समय है कि वह अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर ले|
Central Government extends the last date for linking of Aadhaar number with PAN from 31st March, 2021 to 30th June, 2021, in view of the difficulties arising out of the COVID-19 pandemic.(1/2)@nsitharamanoffc@Anurag_Office@FinMinIndia
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) March 31, 2021
पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें? How to link PAN With Aadhar?
अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें यह आपको पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ले जाएगा|
Click Here to Link Pan Card With Aadhar
- वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले अपना पैन नंबर डालेंगे.
- उसके बाद आप अपना आधार नंबर डालेंगे.
- उसके बाद अपना नाम जो आधार कार्ड पर लिखा हो उसे डालकर.
- I agree to validate my aadhaar detail with UIDAI पर क्लिक करेंगे, कैप्चा कोड डालकर लिंक आधार पर क्लिक करेंगे ऐसा करने के बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा|
यह भी पढ़े
- गैस सिलेंडर से होने वाले मुखत: दुर्घटना से होने वाले बचाव और सावधानियां
- Top 5 Uttar Pradesh government college 2021-22 admission, course, fees etc
- IITs, NITs, IIITs, और GFTI प्रवेश प्रक्रिया 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 27 मार्च से मिलने लगे हैं नामांकन
How to check PAN-Aadhaar link status online?
- सबसे पहले Income Tax e-filing portal पर जायेंगे Click Here
- यहाँ पर अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करेंगे.
- निचे दिए गये “View Link Aadhaar Status” Option पर क्लिक करेंगे.
- अब आप यहाँ पर देख पाएंगे की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं.
पैन कार्ड क्या है? What Is PAN Card?
दोस्तों पैन कार्ड का पूरा कार्ड का पूरा नाम पर्सनल अकाउंट नंबर होता है, पैन कार्ड भारत सरकार भारत सरकार द्वारा जारी एक प्रकार का दस्तावेज है जिसमें 10 अंक की यूनिक नंबर लिखे होते हैं|
यह भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज होता है जिसके जरिए लोगों की पहचान की जाती है| जैसे अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस होता है उसी तरह पैन कार्ड भी एक पहचान पत्र की तरह होता है|
जिससे आप की की पहचान होती है पैन कार्ड फाइनेंसियल ट्रांसेक्शन जैसे किसी बैंक से पैसा निकालना या किसी बैंक में पैसा जमा करना इन सब कामों में प्रयोग किया जाता है|
पैन कार्ड इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत भारत में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी करता है यह सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के UNDER में होता है|
पैन कार्ड के उपयोग ( What is the use of PAN Card)
पैन कार्ड का मुख्य रूप से उपयोग फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन करने में किया जाता है जैसे बैंक खाता खुलवाना, प्रॉपर्टी बेचने या प्रॉपर्टी खरीदना, गहना या सोना खरीदना, कोई धन संपत्ति खरीदना, इन सब कामों में पैन कार्ड की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
पैन कार्ड का साइज आपके एटीएम कार्ड के साइज का साइज का होता है पैन कार्ड पर आपका नाम आपके पिताजी का नाम और जन्मतिथि लिखा होता है और एक आप का फोटो होता है|
इन सबके साथ सबसे ऊपर एक 10 अंकों अंकों का पर्सनल अकाउंट नंबर होता है जिसे हम पैन नंबर करते हैं|
पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या है? What is the full form of PAN Card?
पैन कार्ड का English में फुल फॉर्म पर्सनल अकाउंट नंबर(Personal Account Number) होता है और हिंदी में पैन कार्ड का फुल फॉर्म स्थाई खाता संख्या होता है|
आपको यह हमारा आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही जानकारी के लिए वॉइस आफ गाज़ीपुर को सोशल मीडिया पर जरूर फॉलो करें अगर आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने में कोई परेशानी हो रही हो तो नीचे दिया गया वीडियो अवश्य देखें|
SUBSCRIBE SOUL UP HINDI ON YOUTUBE:- https://www.youtube.com/c/souluphindi
FOLLOW US ON FACEBOOK :- https://www.facebook.com/voiceofghazipur/
FOLLOW US ON TWITTER :- https://twitter.com/amit80635
FOLLOW US ON INSTAGRAM:- https://www.instagram.com/voiceofghazipur
VISIT OUR WEBSITE :- https://www.souluphindi.com/
Nice information