नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा Jee main के परिणामों को जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने अपना EXAM दिया था वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Jee main का एग्जाम इस साल 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित हुआ था. इस साल 80 से 85 फ़ीसदी विद्यार्थियों ने Jee main की परीक्षा दी है, कोरोना महामारी के चलते परीक्षा को 1 से 6 सितंबर के बीच कराया गया.
इस साल 8.58 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था लेकिन 6.35 लाख छात्रों ने ही Jee main का परीक्षा दिया.
जेईई मेंस का रिजल्ट ऐसे देखें
- सबसे पहले आपको जेईई मेंस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां क्लिक करें
- यहां आने के बाद आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी देने के बाद आप का रिजल्ट खुल जाएगा.
- सबसे पहले अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा.
- उसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ.
- फिर तीसरे में कैप्चा फिल करके सबमिट करेंगे आप का रिजल्ट खुल कर आ जाएगा.
DIRECT LINK यहाँ क्लिक करें
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके बताएं और ऐसे ही ग़ाज़ीपुर न्यूज़,वाराणसी न्यूज़, उत्तर प्रदेश न्यूज की खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए वॉइस आफ गाज़ीपुर(Voice Of Ghazipur) को सोशल मीडिया पर फॉलो करें.
Follow Voice of Ghazipur On Facebook :- CLICK HERE
Follow Voice of Ghazipur On Instagram :- CLICK HERE
Tags:-
#voiceofghazipur, voice of ghazipur, ghazipurnews, ghazipur ki aawaj, corona update ghazipur,#ghazipur_news, #voice_of_ghazipur, #voice_of_ghazipur,jee main, jee main result, jee main result 2020,main result 2020,nta result 2020,nta jee main result,