गुरुवार को बालीवुड से एक बहुत ही अच्छी खबर आई है। खबर यह है कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है, यह जानकारी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करके दिया।
And then, we were three! Arriving Jan 2021 ❤️🙏 pic.twitter.com/0BDSogBM1n
— Virat Kohli (@imVkohli) August 27, 2020
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जो तस्वीरें शेयर किए हैं उसमें अनुष्का शर्मा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है |तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा कि- और फिर हम तीन हो जाएंगे। जनवरी 2021 में आ रहा है।
And then, we were three! Arriving Jan 2021 ❤️🙏 pic.twitter.com/iWANZ4cPdD
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 27, 2020
इससे पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है, और यह खबर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थी। दरअसल अनुष्का शर्मा मुंबई में किसी क्लीनिक के बाहर स्पोर्ट की गई थी। तभी से या कयास लगाए जा रहे थे कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है। हालांकि अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने यह जानकारी खुद दे दी है तो यह बात साफ हो गई है, कि जनवरी 2021 में यह दोनों पैरंट्स बनने वाले हैं।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके बताएं और ऐसे ही ग़ाज़ीपुर न्यूज़,वाराणसी न्यूज़, उत्तर प्रदेश न्यूज की खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए वॉइस आफ गाज़ीपुर(Voice Of Ghazipur) को सोशल मीडिया पर फॉलो करें.
Follow Voice of Ghazipur On Facebook :- CLICK HERE
Follow Voice of Ghazipur On Instagram :- CLICK HERE
Tags:-
#voiceofghazipur, voice of ghazipur, ghazipurnews, ghazipur ki aawaj, corona update ghazipur,#ghazipur_news, #voice_of_ghazipur, #rashiben, #rashi, #voice_of_ghazipur
#virat, #anushka, #kohli